
शरीर के किसी भी अंग में गड़बड़ी के कारण मूर्च्छा या बेहोशी आ सकती है। अर्थात इस बीमारी के होने के कई पहलू हो सकते है। वैसे दिमाग की चेतन अवस्था शून्य होने के कारण मूर्च्छा या बेहोशी आ सकती है। हालाँकि दिमागी चेतन शून्यता शरीर में होने वाली बहुत सारी दिक्कतों के वजह से होती है।
मानव शरीर का दिमाग एक ब्रम्हांड से कम नही होता है। इसमे न जाने कितनी सारी नशों का तार बिछा होता है। किसी मानसिक समस्या के चलते किसी भी एक नश में खून के बहाव के रुकने से मूर्च्छा या बेहोशी आ सकती है। तथा किसी नश के फटने के कारण ज्यादा खून बह जाने से भी बेहोशी आ जाती है।
विषय - सूची
मूर्च्छा या बेहोशी का कारण
- ह्रदय कमजोरी के कारण।
- शारीरिक कमज़ोरी के वज़ह से।
- अकस्मात शोक के कारण।
- अत्यधिक चिन्ता के कारण।
- ज्यादा मानसिक तनाव के कारण।
- असहनीय प्रबल दवाईयों के सेवन के कारण।
- स्त्रियों के मासिक धर्म रुकने के कारण।
- अत्यधिक नशा के सेवन के कारण।
मूर्च्छा या बेहोशी के लक्षण
- चक्कर आना।
- आँखों के सामने धुधुलापन महसूस होना। यानि दृष्टि विहीन होना।
- ज्यादा बेचैनी महसूस होना।
- अचानक ज्यादा थकावट लगना।
रामबाण घरेलु जड़ी-बूटी उपचार
- नाक में लोबान (Frankincense) की धुँआ देने से मूर्च्छा ठीक हो जाता है।
- काली मिर्च को बारीक पीसकर नाक में डालकर फूँक मारें। मूर्छा खत्म हो जाता है।
- काली मिर्च, नमक, शहद और मैनसिल एक साथ मिलाकर बारीक पीसकर काजल की तरह आँखों में लगाने से बेहोशी दूर हो जाती है।
- कपूर, चुना और नौसादर इन तीनों को बारीक़ पिसकर मूर्छित व्यक्ति को सुंघाने से बेहोशी ठीक हो जाती है।
आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार
- ” अश्वगंधारिष्ट ” रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद 25-30 मिलीग्राम समान मात्रा में पानी के साथ लेने से, बार-बार आने वाली मूर्च्छा और बेहोशी से छूटकारा मिल जायेगा।
- रोजाना ” मांस्यादि क्वाथ ” के सेवन से मूर्च्छा और बेहोशी में फायदा मिलता है।
कुछ ज़रूरी बातों का रखें ध्यान
- बेहोश अथवा मूर्छित व्यक्ति को हमेशा खुले स्थान पर रखें। अर्थात उसके आसपास भीड़ इक्कट्ठा न होने दें।
- इस अवस्था में पीड़ित के कपड़े खोलकर ढीले कर दें।
- अच्छे से साँस ले सके इसके लिए उसे जितना हो सके उतना हवा दें या लगने दें।
- जब बेहोश अथवा मूर्छित व्यक्ति का शरीर ठण्डा पड़ने लगे तब उसके हाथ तथा तलवे पर रगड़े।
- इस बिमारी से बचने के लिए रोजाना नंगे पाँव 1-2 घंटे टहला करें।
- रोज खुली हवा में व्यायाम करें।
- रोज़ाना समय पर पुष्ट आहारहित भोजन करें।
- ऊपर बताये गए उपचार का ज्यादा इस्तेमाल न करें अर्थात फायदा न मिलने पर तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
धन्यवाद !
Thanks, it’s very informative
Mollie ji, thanks for your support and comment!