जीमेल अकाउंट को “ईमेल आई. डी. (Email Id)” भी कहते हैं। Gmail Account बनाना बहुत ही आसान है। मै आपको 5 आसान स्टेप में जीमेल अकाउंट बनाना सिखाऊंगा।
खैर जो भी हो, आप ये लेख इसलिए पढ़ रहे हैं। क्यूँकि आपको सीखना है की कैसे जीमेल अकाउंट बनायें।
दोस्तों जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को ध्यान में रखते हुए अनुसरण (follow) करना है। तथा इस दौरान आपको अपने बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जैसे – आपका नाम, जन्मदिन, मोबाइल नंबर इत्यादि दिए गए विकल्प में भरना होगा। इसके लिए आपके पास इन्टरनेट का होना बहुत ज़रूरी है।
Gmail अकाउंट बनाना शुरू करें
अगर आपको [ स्टेप 1 और स्टेप 2 ] में दिक्कत होती है,
तो आप इन दोनों स्टेप को छोड़कर सीधे https://accounts.google.com/SignUp पर जाएँ।
इससे आप स्टेप 3 में सीधे सीधे चले जायेंगे।
स्टेप 1:
https://accounts.google.com पर जाएँ। यानी अपने सर्च इंजन [जैसे- google, mozilla firefox इत्यादि] के टैब में https://accounts.google.com डालकर सर्च करें।
स्टेप 2:
एक नया पेज खुलकर आएगा, उस पेज पर दिए गए “More Options” वाले बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही दो विकल्प खुलकर आएगा (1- Create account), (2- Not your device?)। पहले वाले विकल्प यानी Create account पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
Create account पर क्लिक करते ही निचे दिए गए फोटोनुमा एक पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर दिए गए विकल्प को अच्छे से भरें। तथा विकल्प भरने के बाद ” Next Step ” वाले बटन पर क्लिक करें।
नोट : चाहे तो आप ऊपर के दोनों स्टेप छोड़कर सीधे https://accounts.google.com/SignUp पर जाकर, स्टेप 3 में आ सकते हैं।
स्टेप 4:
जैसे ही आप next step बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही एक “Privacy and Terms” का बॉक्स खुलकर आएगा। उस बॉक्स को निचे की तरफ सरकाएं (स्लाइड करें) और फिर आपको ” I Agree ” का बटन मिलेगा। उस बटन पर क्लिक कर पुष्टि करें।
स्टेप 5:
पुष्टि करते ही एक नया WELCOME पेज खुलकर आएगा। इसका मतलब आपने अपना जीमेल अकाउंट सफलतापूर्वक बना लिया। अब CONTINUE बटन पर क्लिक कर आप अपने जीमेल अकाउंट में चले जायेंगे।
…………………………………….
अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत हो रही है, तो आप अभी एक गिलास ठंडा पानी यानी जल पिये तथा अपने बाल्कनी मे जाकर खुली हवा मे अच्छे से सांस लें। फिर वापस आयें और निचे दिए गए YouTube विडियो के माध्यम से, आसानी से देखकर अपना जीमेल अकाउंट बना लें।
धन्यवाद !