Skip to content
Home » जुए और लीख को जड़ से खत्म करने के उपाय – SahiAurGalat

जुए और लीख को जड़ से खत्म करने के उपाय – SahiAurGalat

जुए और लीख मारने के उपाय
बालों में जुए और लीख का फोटो

जुए और लिख दोनों एक ही परिवार के हिस्से हैं। मतलब जुए के अंडे को ही लिख कहते हैं। मनुष्य के बालों या शरीर में पाये जाने वाले जूँओ की लम्बाई लगभग 1-1.5 तथा मोटाई लगभग 0.2-0.5 मिलीमीटर होती है।

ये खून पीकर जिंदा रहते हैं। अगर ये लगभग 50-60 घंटे तक खून ना पियें तो मर जायेंगे। इनकी चलने की गति बहुत ही तेज होती हैं। इसीलिए इन्हें जंगलनुमा बालों में पकड़ना बड़ी ही मुश्किल बात होती है।

जूँएं हर एक उम्र के लोगो यानी बच्चे हो या बूढ़े किसी के बालों या शारीर में पड़ सकते हैं। इस छोटे से कीड़े को तुक्ष्य बिलकुल ना समझे, क्यूँकी ये जूँएं आपके सिर की चमड़ी ख़राब कर आपको गंजे बना सकते हैं। इसलिए इनसे सही समय पर निजात पा लेना बहुत ज़रूरी होता है।

जुए और लीख होने के कारण

  • जुए पड़ने का सबसे ख़ास कारण होता है हमारे बालों, शरीर की गन्दगी और रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वस्तुओ की अस्वच्छता।
  • किसी जुए से संक्रमित व्यक्ति के साथ संभवतः ज्यादा नजदीकी होने के कारण और उसके कंघी, हेलमेट, टोपी, हेयर बैंड, बिस्तर, तकिये इत्यादि जैसो चीजों के इस्तेमाल से।

रामबाड़ घरेलू उपचार

सही परिणाम के लिए निचे बताये गए नुश्खे सप्ताह में लगभग 3-4 बार दोहराएँ।

  1. कागजी नींबू (Citrus aurantifolia) यानी खट्टा नींबू के रस तथा पिसे हुए लहसुन को एक साथ मिलाकर, रात को सोते समय अपने बालों में लगा लें। और सुबह बढ़िया से बाल धोकर साफ कर लें। बालों के जुए और लीख ख़त्म हो जायेंगे।
  2. नीम के ताज़े पत्ते पीसकर बालों में लगाने से जुए और लीख दोनों समाप्त हो जाते हैं।
  3. प्याज का रस निचोड़कर अपने बालों में लगायें। 2-3 घंटे बाद धोकर साफ़ कर लें, जुए और लीख दोनों समाप्त हो जायेंगे।
  4. बराबर मात्रा में नमक और सिरका मिलाकर, अच्छे से पुरे बालों में लगायें। 2-3 घंटे बाद पानी से धोकर साफ़ कर लें, जुए और लीख समाप्ति के लिए लाभकारी होता है।
  5. 20 ग्राम की बराबर मात्रा में सुहागा और फिटकरी दोनों 250 ग्राम गरम पानी में मिलाकर, सिर के बालों को मलकर मालिश करने से जुए मर जाते हैं।
  6. सीताफल के बीज को पीसकर पानी में भिगो लें। फिर अपने बालों में मलकर लगायें करें और साफ कर धो लें। जुए और लिख दोनों मर जायेंगे।

इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें

  • आपके रोजमर्रा जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली उन हर चीजों को जो आपके सिर से सम्बंधित हो, गरम पानी (लगभग 70ºC) में ज़रूर धोएं।
  • और जो चीजें धोने लायक नहीं हैं, उन्हें मनुष्य या किसी जिव से लगभग 12-15 दिन दूर रखें। या फिर किसी साफ प्लास्टिक में बाधकर 12-15 दिन के लिए रख दें। जुएं बिना खून के जिंदा नहीं रहती हैं, मतलब ऐसा करने से सारे जुएं और अंडे मर जायेंगे।
  • अपने बालों और शरीर को हमेशा साफ रखें।

सिर के बालों का झड़ना, रुसी का इलाज और नये बाल उगाने के उपाय <<== पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिर के सफ़ेद बाल का इलाज <<== पढ़ने के लिए क्लिक करें


धन्यवाद !

9 thoughts on “जुए और लीख को जड़ से खत्म करने के उपाय – SahiAurGalat”

  1. Sir joo to nikl jati h pr leekh pakka niklegi koi side effects to nhi hoga n namk r sirke wali remedy use krne me mai leekho se bht preshan hun ……mera head bht weak ho gya r hair fall bhi issi wjh se bht ho rha h sir please response jroor dijiye

    1. Ha zarur, aap paresan n ho. Agar fayda nhi ho rha hai, toh aap kisi doctor se sampark kare please.

    1. उपचार के तुरंत बाद अपने बालो को अच्छे से धोयेँ, इससे सारे नष्ट हुये जुए और लिख बालों से साफ हो जाएंगी।
      गौतम शर्मा जी कमेंट करने के लिए शुक्रिया!

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें