ब्लॉगर अकाउंट बनाना आसान है ?
जी हाँ ब्लॉगर अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है। बस आपके पास थोड़ी बहुत कंप्यूटर चलाने की जानकारी होनी चाहिए।
ब्लॉगर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक जीमेल अकाउंट का होना ज़रूरी है।
अगर आप ब्लॉगर अकाउंट अपने मनमुताबिक ब्रांड नाम से बनाना चाहते है तो, उस नाम से अपना एक जीमेल अकाउंट बना लें। या फिर आपके पास आपका कोई चुनिंदा जीमेल अकाउंट हो तो, उससे भी ब्लॉगर अकाउंट बना सकते है।
ब्लॉगर-अकाउंट एक फ्री होस्टेड वेबसाइट यानी ब्लॉग होता है। जिसे बनाने के लिए पैसे नही देने पड़ते हैं। यह गूगल द्वारा चलाया जाता है। अगर आप मेहनती और लगनशील है तो, ब्लॉगर से पैसा कमाना बहुत ही आसान होगा आपके लिए।
अब हम बिना देर किये निम्नलिखित में आसान स्टेप द्वारा सीखेंगे ब्लागस्पाट यानी ब्लॉगर बनाना। लेकिन उससे पहले संक्षिप्त में जान लेते है की कैसे ब्लॉगर यानी ब्लागस्पाट अकाउंट बनायें।
- सबसे पहले https://www.blogger.com पर जाएँ।
- SIGN IN या फिर CREATE YOUR BLOG वाले विकल्प पर क्लिक कर sign in कर लें।
- भाषा परिवर्तन करके, Continue to Blogger पर क्लिक करें।
- अब CREATE NEW BLOG पर क्लिक करें।
- अपने ब्लॉग यानी वेबसाइट के लिए चुनिंदा टाइटल और Url डालें।
- एक थीम चुनें, फिर Create blog! पर क्लिक करें। बन गया ब्लागस्पाट ब्लॉग !!
स्टेप : 1
अपने कंप्यूटर या मोबाइल के सर्च इंजन (जैसे – google chrome, opera mini इत्यादि) में www.blogger.com सर्च करके ब्लॉगर के होम पेज पर जाएँ। या फिर Url टैब में https://www.blogger.com डालकर इंटर करें, और प्रत्यक्ष (Direct) ही ब्लॉगर के होम पेज पर जाएँ।

स्टेप : 2
आपके सामने दो विकल्प खुलेगा। पहला SIGN IN और दूसरा CREATE YOUR BLOG। किसी एक विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप : 3
क्लिक करते ही आपके सामने निचे दिए गए फोटो की तरह पेज खुलेगा। इस पेज पर भी दो विकल्प मिलेगा। पहला भाषा (language) और दूसरा Continue to Blogger।

भाषा वाले विकल्प पर क्लिक करके अपनी चुनिंदा भाषा चुनें। फिर Continue to Blogger पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
स्टेप : 4
आप अपने फ्री ब्लॉगर वेबसाइट पेज को लगभग 40% बना चुकें हैं। दिख रहे create new blog विकल्प पर क्लिक करें। जैसा की निचे चित्र में दर्शाया गया है।

स्टेप : 5
आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा। उस बॉक्स में आपको दो आसान और दो बहुत आसान विकल्प को पूरा करना है।
- सबसे पहले अपनी कोई चुनिंदा ब्लॉग टाइटल को भरें। जैसे – Sahi Aur Galat !
- फिर ब्लॉग Url यानी एड्रेस भरें, जैसे – sahiaurgalat !

स्टेप : 6
अब दो बहुत आसान विकल्प वाले विकल्प को पूरा करें।
- कोई एक मनपसंद थीम चुन लें।
- और अंत में Create blog! पर क्लिक करके ब्लॉगर अकाउंट बना लें।

हो गया, बस इतना ही करना था एक ब्लॉगर अकाउंट बनाने के लिए !
और थोड़ा एक्सट्रा जानकारी : अकाउंट बनने के बाद, आपके ब्लॉगर साइट के Url मे Blogspot लिखा हुआ आएगा, जैसे – www.YourBlogName.blogspot.com। अब अगर आप प्रॉफेशनल Url चाहते है, जैसे www.YourBlogName.com, तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन नाम खरीदकर अपने ब्लॉगर साइट से जोड़ें या फिर इस खरीदे हुये custom डोमेन नाम को अपने ब्लॉगर साइट के blogspot Url के जगह डालें।
सही और गलत – केवल हिंदी में “, पर अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद !
you are a phenomenal blogger
Sonu
Hindi me bahut hi badhiya se samjhaya apne..
Good information..