Skip to content
Home » सूक्ष्मजीव – Microorganism

सूक्ष्मजीव – Microorganism

सूक्ष्मजीव का चित्र

सूक्ष्मजीव को अँग्रेजी मे Micro-Organism है। इन्हे नंगी आंखो से देख पाना नामुमकिन है। इन्हे देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्र का इस्तेमाल करना पड़ता है। ये सर्वव्यापी होती हैं, अर्थात ये हर जगह पायी जाती है।

जैसे – हाथ पर, पैरो मे, सिर मे, शरीर के अंदर, हवा मे, पानी मे, मिट्टी मे, आपके मोबाइल पर, आपके कपड़ो मे, जानवरों मे, जानवरों शरीर इत्यादि जगहों पर पायी जाती है।

जीवाणु और आर्किया दो मुख्य रूप से सूक्ष्म-जीव के घटक है। मनुष्य के शरीर मे बहुत से जीवाणु रहते है, जिनसे से कुछ लाभप्रद होते है तथा कुछ हानिकारक होते है। हालाँकि हानिकारक सूक्ष्मजोवों के वजह से ही तबीयत खराब होती है।

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें