Skip to content
Home » प्लाज्मा (Plasma) किसे कहते है और इसके उदाहरण – SahiAurGalat

प्लाज्मा (Plasma) किसे कहते है और इसके उदाहरण – SahiAurGalat

प्लाज्मा (Plasma)
प्लाज्मा का फोटो

द्रव्य की भौतिक और रासायनिक अवस्था मे से 3 भौतिक अवस्था होती है (ठोस, द्रव, गैस) जो मैंने पहले ही लेख मे बता दिया है। इसके अलावा 3 और भी भौतिक अवस्था होती है जिसे तापमान की असामान्य अवस्था मे पाया जाता है (बोस-आइंस्टीन संघनित, फर्मिऑनिक संघनित और प्लाज़्मा)।

आज मै प्लाज्मा के बारे मे बात करने वाला हूँ। यह द्रव्य की एक अनोखी अवस्था है, जिसे गैसीय अवस्था द्वारा पाया जाता है।

जब गैस को बहुत देर तक लंबे समय के लिए गरम करते है, तब इसमे एक बदलाव देखने को मिल सकता है। और यह बदलाव कुछ और नहीं बल्कि प्लाज्मा का ही रूप होता है।

इसे परिभाषा के तौर पर समझते है

जब हम द्रव्य की गैसीय अवस्था को लगातार बहुत देर तक गरम करते है, तब इसकी यह गैसीय अवस्था बदल एक नयी अवस्था का रूप धारण कर लेता है। जिसे द्रव्य की प्लाज्मा अवस्था कहते हैं।

गैस से प्लाज्मा बनने की प्रक्रिया

  • प्लाज्मा को प्राप्त करने के लिए गैस को बहुत ही ज़्यादा ऊष्मा देनी पड़ती है।
  • जब गैस मे ऊष्मा अधिक मात्रा मे बढ़ जाता है, तब गैस के परमाणु मे से इलेक्ट्रॉन बाहर निकलने लगते है।
  • फलस्वरूप “फ्री इलेक्ट्रॉन यानि ऋणात्मक आयन्स (Negative Ions)” और धनात्मक आयन्स (Positive Ions) बनने हैं।
  • फ्री इलेक्ट्रॉन्स के वजह से ही गैसीय द्रव्य इस अवस्था मे विद्युत संचालन सकते है।
  • इस अवस्था मे विद्युत संचालन का यह गुण ही गैस को एक नया रूप प्रदान करता है, जिसे प्लाज्मा कहते है।
  • क्यूंकी किसी गैस द्वारा किसी भी तरह की कोई विद्युत संचालन करना गुण नहीं होता है।
  • यही गुण गैस को प्लाज्मा से अलग करती है।

नोट : प्लाज्मा निष्क्रिय (neutral) होते है।

प्लाज्मा के उदाहरण

  • बिजली
  • मेरुज्योति (Aurora)
  • वैल्डिंग आर्क
  • धूमकेतु की पुंछ
  • परमाणु बम के विस्फोट के आग के गोले
  • पृथ्वी का आयनमण्डल
  • तारा (stars)
  • sun’s corona
  • आदि।

धन्यवाद !

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें