Skip to content
Home » Attitude is everything – असल मे शेर बनना है तो इसे ज़रूर पढ़ें : Sahi Aur Galat

Attitude is everything – असल मे शेर बनना है तो इसे ज़रूर पढ़ें : Sahi Aur Galat

नमस्कार दोस्तों!

मैं Sachin Saigal, मैं कोई मोटिवेशनल स्पीकर या लेखक नही हूँ। मैं भी एक आम इंसान हूँ आप की ही तरह, जो लाइफ मे थोड़ा बहुत सीखा हूँ और जो सिख रहा हूँ, वही शेयर करना चाहता हूँ।

Attitude hi sabkuchh hai

आज जो हम बात करने वाले है वो है ये की ; लाइफ मे सबसे महत्वपूर्ण है क्या ? इस सवाल का जवाब मैं कुछ प्रश्न करके बताना चाहता हूँ। इन प्रश्नों के जवाब आप सबको बखूबी पता होंगे।

  • पहला सवाल – जंगल का सबसे लंबा जानवर कौन है, उत्तर है : जिराफ ।
  • सबसे बड़ा : हाथी ।
  • सबसे चालाक : लोमड़ी ।
  • सबसे तेज : चिता ।
  • सबसे ज़्यादा बुद्धिमान : चिंपैंजी ।

और उसी जंगल का राजा कौन है ? The King ? one & only LION – शेर !

परंतु शेर तो कुछ भी नही है भाई, लेकिन वो राजा कैसे बन गया ? आखिर क्या ऐसा है उसमे की उसे राजा बनाता है ?

इसका बिल्कुल साधारण सा उत्तर है – उसका Attitude/अभिवृत्ति !

अब ये attitude क्या बला है भाई ?,,,,,, चलिए इसको हम आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं!

जब शेर और हाथी एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं, जहाँ हाथी बहुत बड़ा और विशाल है। परन्तु शेर फिर भी हाथी से डरता नही है, और ये यही सोचता है की मैं इसे खा सकता है। वही हाथी ये सोचता है की, मेरे सामने खड़ा शेर मांसाहारी जानवर है जो मुझे खा सकता है।

ये फर्क है सोच की और सोच से ही Attitude/अभिवृत्ति बनता है। बात समझ मे आयी !

दोस्तों हम अपने असल जीवन मे शेर बनना चाहते हैं, लेकिन हमारी सोच एक भेड़िये की तरह है। तो भईया अगर शेर बनना है, तो सोच बदलनी पड़ेगी। क्योंकि Attitude is everything !

सबसे अच्छी बात ये है की, ये जो सोच बदलनी है, अच्छी करनी है, strong/मजबूत करनी है। इसके लिए आपको कोई पैसे नही देने हैं, कोई पेमेंट नही करनी है। ये बिल्कुल ही “” फ्री ऑफ कॉस्ट “/ ” मुफ्त है”” है।

तो आज से सोच बदलिए, बाकी सब चीज़े अपने आप बदलने लगेगी। आपको कुछ भी बदलने की ज़रूरत नही पड़ेगी। आपके अपने पॉजिटिव attitude से ही सब कुछ अच्छे से अपने आप बदलेगा।

धन्यवाद !


कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें