
अगर आपने ब्लॉगर यानी ब्लॉगस्पॉट साइट के लिए एक GoDaddy डोमेन खरीदा है। तो उसे पार्क से रखने से बढ़िया तुरन्त अपने ब्लॉगर साइट या फिर जो भी साइट हो उससे जोड़ दें। ऐसा करना बहुत ही आसान है। नीचे निम्नलिखित स्टेप मे आपको बताऊंगा की कैसे GoDaddy डोमेन को ब्लॉगर/ब्लॉगस्पॉट या किसी अन्य साइट से जोड़ें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने GoDaddy अकाउंट मे साइन इन कर लें।
स्टेप 2: साइन इन करने के बाद Manage Domains पेज पर जाएँ।

स्टेप 3: आपको जो डोमेन इस्तेमाल करना है उस डोमेन के Use my domain विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे डोमेन को काम मे लेने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखेगा। आप Connect to an existing site वाले विकल्प के connect बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: कनेक्ट बटन पर क्लिक करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा, जिसमे Forward To Any Site विकल्प मे अपने ब्लॉगर या जो भी साइट लिंक करना चाहते है उसके URL लिंक को डालें। फिर Next बटन पर क्लिक करें।

ब्लॉगर URL लिंक उदाहरण : https://woprintcreator.blogspot.in
स्टेप 6: नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद पुष्टि करने के लिए Finish के विकल्प पर क्लिक करें। बस हो गया !!!

अब जो कोई भी आपके GoDaddy डोमेन Url को ब्रावज़र मे रन करेगा तो, वो सीधे सीधे आपके ब्लॉगर या अन्य जो भी साइट आपने डाला था उस पर चला जाएगा।
धन्यवाद !
Everything is very open with a very clear explanation of the challenges. It was really informative. Your website is very useful. Many thanks for sharing!