ICICI Bank ATM / Debit / Credit कार्ड पिन को ऑनलाइन घर बैठे बना सकते है। हालाँकि अपने किसी नज़दीकी बैंक ए.टी.एम. मे भी पिन बना (generate कर) सकते है। लेकिन ऑनलाइन बनाने से आपका समय बचेगा तथा भारत को डिजिटल बनाने के लिए आपके तरफ से एक पहल भी हो जाएगी।
निम्नलिखित स्टेप्स मे मै आपको बताऊंगा की कैसे ऑनलाइन ICICI Bank ATM डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन बनाएँगे।
लेकिन इससे पहले मै आपको बताना चाहूँगा की, किसी भी बैंक के ATM, Debit या Credit कार्ड के पिन नंबर को क्यूँ नया बनाना या बदलना पढ़ सकता है? इसके दो खास वजह हो सकती है।
- नए कार्ड के लिए : बैंक के नए नियमानुसार किसी भी नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन भेजा या दिया नही जाएगा, यानी कस्टमर द्वारा खुद बनाना (Generate करना) पड़ेगा।
- पुराने कार्ड के लिए : आप बैंक अकाउंट और कार्ड सुरक्षा हेतु, नया पिन बनाना चाहते हो।
वजह चाहे जो भी हो ATM, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के पिन को बनाने या बदलने की। “सही और गलत” आपको इस लेख के अनुसार सिखाएगा की कैसे ICICI Bank ATM / Debit / Credit कार्ड पिन ऑनलाइन Generate करें।
Video Tutorial से सीखें की कैसे Generate करें नया ICICI Bank ATM / Debit / Credit कार्ड पिन
अगर आपको विडियो से समझने मे मुश्किल हो रही हो अथवा और अधिक निर्देशों की आवश्यकता महसूस हो रही हो, तो फिर ये निम्नलिखित स्टेप का लेख आगे पढ़ना जारी रखें।
स्टेप:1) सबसे पहले icici bank के इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करें।
- इसके लिए आप आपने सर्च ब्राउज़र के Url मे ” https://infinity.icicibank.com/corp/Login.jsp ” डालकर इंटर करके लॉगिन पेज पर जाये। अथवा इस लिंक पर क्लिक करें ⇒ Login to Internet Banking ।
- या फिर गूगल मे “Log in to Internet Banking – ICICI Bank” सर्च करके, लॉगिन पेज पर जाएँ।
- लॉगिन पेज खुलने के बाद निम्नलिखित चित्रानुसार तीन विकल्प दिखाई देगा।
- पहला User ID, दूसरा
- क्लिक करके आगे बढ़े।
स्टेप:2) Generate Dabit/Credit Card PIN विकल्प पर क्लिक करें।
- इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन होते ही आपके सामने आपके बैंक खाते का डैशबोर्ड खुला हुआ दिखेगा।
- बाए तरफ “नीचे दिये गए चित्र की तरह” MY SHORTCUTS का एक मेनू बॉक्स दिखाई दे रहा होगा।
- इस मेनू बॉक्स मे Generate Dabit/Credit Card PIN विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो विकल्प Generate करने को मिलेगा, पहला Debit Card Pin और दूसरा Credit Card Pin।
- आप जिस कार्ड का पिन बनाना या बदलना चाहते है, उस पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर : मै डेबिट कार्ड पर क्लिक करता हु।
स्टेप:3) वो कार्ड नंबर चुने जिसका पिन बनाना या बदलना है।
- अपना अकाउंट नंबर चुने।
- जिस डेबिट कार्ड का पिन बनाना है, उस कार्ड नंबर को चुने।
- जो डेबिट कार्ड नंबर चुना है आपने, उसका CVV नंबर डालें।
- Submit बटन पर क्लिक कर, पुष्टि करें।
नोट: अगर आप अपने मौजूदा कार्ड या पहली बार मिले कार्ड का पिन बदलना चाहते है तो, आपको ” डेबिट कार्ड नंबर ” विकल्प मे सिर्फ एक ही नंबर दिखेगा, जो आपके “मौजूदा कार्ड” या “पहली बार मिले कार्ड” का नंबर है।
अगर आपने किसी कारणवश दूसरा नया कार्ड मंगवाया है, तो आपको ” डेबिट कार्ड नंबर ” विकल्प मे दो कार्ड नंबर दिखेगा। इन दोनों मे से आपको नए कार्ड वाले नंबर को चुनना होगा।
स्टेप:4) आपके “डेबिट शब्द ग्रिड” के अंक को और OTP को डालें।
- आपके icici बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP कोड जाएगा।
- उस OTP कोड को One Time Password वाले विकल्प मे डालें।
- तथा चुने हुये डेबिट कार्ड के पीछे दिये गए “शब्द ग्रिड” से मिलने वाले शब्द अंक को डालें। फिर Submit पर क्लिक करे।
स्टेप:5) एक आले दर्जे का 4 अंक का पिन नंबर बना लें।
- अंत मे आपके सामने आपके कार्ड का पिन बनाने के लिए अंतिम विकल्प खुलेगा।
- Debit Card Pin विकल्प मे 4 अंक का पिन नंबर डालें।
- फिर Confirm Debit Card Pin विकल्प मे फिर से वही 4 अंक का पिन डालें।
- Generate Now बटन पर क्लिक कर पुष्टि करें। कार्ड पिन आसानी पूर्वक Generate हो गया का मैसेज मिलेगा।
- आपका ICICI Bank ATM / Debit / Credit कार्ड पिन generate हो चुका है।
धन्यवाद !
Ist so nice information he sir ji
Bahut acha tarika bataya h new atm pin ko generate karne ka