
Google analytics एक डिजिटल एनालिटिक्स टूल है, जो किसी भी वेबसाइट और मोबाइल एप्प को ट्रैक करता है। इसका सेटअप बिलकुल फ्री तथा 100% सुरक्षित है। इसके द्वारा वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर आने वाले विजिटर्स (आपके ग्राहक) के ट्रैफिक का सेशंस, यूजर्स, आर्गेनिक, पेज व्यूज, बाउंस रेट, लोकेशन, पेज, रेफेरर्स, सर्च, टेक्नोलॉजी आदि के अनुसार जायजा ले सकते हैं।
शुरू करने से पहले मै आपको निम्नलिखित में सारे स्टेप्स को कम शब्दों में बताना चाहूँगा। फिर इसके बाद बढ़िया से एक एक स्टेप समझेंगे।
- सबसे पहले https://www.google.com/analytics पेज पर जाएँ।
- पेज को कर्सर की सहायता से नीचे करे, तथा गूगल एनालिटिक्स के “SIGN UP FOR FREE” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब “Start using Google Analytics” के “Sign up” विकल्प पर क्लिक करें।
- “वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प” (जिसके लिए बनाना हो) में से कोई एक विकल्प चुनें।
- फिर दिए गए कुछ सेटिंग विकल्प, को भरकर “गेट ट्रैकिंग ID” पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- गूगल एनालिटिक्स के टर्म्स ऑफ़ सर्विस अग्रीमेंट को पढ़कर “I Accept” विकल्प पर क्लिक कर पुष्टि कर लें।
- डैशबोर्ड पर मिले “टैग कोड” को कॉपी करके अपने वेबसाइट या मोबाइल एप्प से जोड़ें।
बस, हो गया! इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्या…… oops sorry! तो चलिए 6 आसान स्टेप में सीखते है की कैसे गूगल एनालिटिक्स सेट-अप करें, वो भी एक एक पॉइंट समझते हुए।
स्टेप (1): https://www.google.com/analytics पर जाएँ।
अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी सर्च इंजन (जैसे – गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी) के url लिंक में www.google.com/analytics डालकर गूगल एनालिटिक्स पेज पर जाएँ। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।

स्टेप (2): गूगल एनालिटिक्स के “SIGN UP” विकल्प पर क्लिक करें।
पेज खुलने के बाद पेज को स्लाइड करते हुए निचे दिए हुए चित्रानुसार विकल्प को खोजे, जहाँ पर आपको 4 विकल्प Goggle Analytics, Google Tag Manager, Google Optimize और Google Data Studio दिखाई देगा। इनमे से “गूगल एनालिटिक्स” के “SIGN UP FOR FREE” वाले विकल्प पर क्लिक करें। जैसा की चित्र में दर्शाया गया है।

स्टेप (3): अब “Start using Google Analytics” के “Sign up” विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आप अगले पेज पर जायेंगे जहाँ पर “Start using Google Analytics” का बॉक्स मिलेगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है। इसके Sign up वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।

स्टेप (4): “वेबसाइट या मोबाइल एप्प” में से किसी एक के लिए एप्लीकेशन भरें।
न्यू गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बनाने के लिए एक छोटा सा एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। निम्नलिखित पॉइंट्स में सारे विकल्प एक एक करके भरने के लिए पढ़ें। हालाँकि आप दिए गए चित्र से समझ सकते हैं।
- सबसे पहले वेबसाइट या मोबाइल एप्प में से कोई एक आपके ज़रूरत के अनुसार चुनें। मैंने वेबसाइट के लिए विकल्प चुना है।
- फिर अकाउंट नेम, वेबसाइट नेम, वेबसाइट URL, इंडस्ट्री केटेगरी और रिपोर्टिंग टाइम ज़ोन (अगर आप भारतीय है तो india) भरें। अगर आप मोबाइल एप्प चुनें हैं तो – अकाउंट नेम, एप्प नेम, इंडस्ट्री केटेगरी और रिपोर्टिंग टाइम ज़ोन भरें।
- आगे आपको “डाटा शेयरिंग सेटिंग्स” मिलेगा, जहाँ पर दिए गए सारे ज़रूरत (recommended) विकल्प को टिक (√ ) कर लें।
- फिर “गेट ट्रैकिंग Id” विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप-अप बॉक्स खुलेगा, जिसमे दिए गए “टर्म्स ऑफ़ सर्विस अग्रीमेंट” को अच्छे से पढ़कर, “आई एक्सेप्ट” वाले विकल्प पर क्लिक करके पुष्टि कर लें।

स्टेप (5): ट्रैकिंग कोड को अपने वेबसाइट या मोबाइल एप्प से जोड़ें
(नोट: आगे की सारी जानकारी केवल वेबसाइट के लिए है, मोबाइल एप्प के बारे में ज़ल्द ही आर्टिकल लिखा जायेगा)
पुष्टि करते ही गूगल एनालिटिक्स डैशबोर्ड खुलेगा, जहाँ पर आपको आपके वेबसाइट या मोबाइल एप्प की ट्रैकिंग id मिलेगी। और साथ ही साथ एक “ग्लोबल साईट टैग (gtag.js)” कोड मिलेगा।

इस कोड को कॉपी करके अपने वेबसाइट के header.php के सबसे ऊपर के <body> अनुभाग (Section) के आगे जोड़ दें यानी paste करके अपडेट कर दें।
वेबसाइट चाहे वर्डप्रेस हो या कोई भी सबसे के लिए यही तरीका बढ़िया होता है। नीचे चित्र में समझे! (दिया गया चित्र वर्डप्रेस वेबसाइट का है)।

सावधान: ध्यान दें – header.php में ट्रैकिंग कोड अपडेट करने से पहले, header.php का पूरा कोड नोटपैड या वर्ड ऑफिस में कॉपी करके सेव कर लें, ताकि अगर कोई दिक्कत हो तो आप फिर से बैकअप ले सकें।
अगर आप ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आप “गूगल एनालिटिक्स डैशबोर्ड प्लगिंस” का इस्तेमाल कर सकते है।
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Google Analytics Dashboard for WP (GADWP) प्लगिन इन्स्टाल करने के लिए, अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के प्लगिंस विकल्प के add plugins पर क्लिक करके, सर्च बॉक्स में खोजकर इनस्टॉल कर सकते हैं।

स्टेप (6): धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाएँ
अपके वेबसाइट पर आने वाले हर एक आर्गेनिक और नॉन आर्गेनिक ग्राहक के हर एक हरकत का निरिक्षण करें और इसकी सहायता से अपने वेबसाइट को और कैसे बेहतर बनाये, इसपर काम करना शुरू कर दें। क्यूँकी गूगल एनालिटिक्स आपको आपके वेबसाइट और आपके वेबसाइट पर आने वाले सभी विसिटर्स (ग्राहक) से सम्बंधित सभी जानकारी मुहैया करवाता है। जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट या एप्प की SEO को और भी बेहतर कर सकते है। अगर SEO बेहतर होगा तभी ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है। गूगल एनालिटिक्स की सहायता से seo करने में सहायता मिलेगी, लेकिन क्या आप जानते है SEO क्या होता है तथा SEO टेक्निक्स का कैसे इस्तेमाल करें और SEO कितने प्रकार की होती है। हह्म्म्म…
ये सब जानने के लिए उनपर क्लिक करें। और बन जाएँ seo के बादशाह….।

धन्यवाद !