सर्वनाम हिंदी व्याकरण का परिभाषा, भेद और उदाहरण – Pronoun in Hindi

सर्वनाम-को-अंग्रेजी-में-pronoun-कहते-हैं

सर्वनाम का अर्थ होता है “सबका नाम“। इसे निम्न परिभाषा द्वारा समझा जा सकता है।

संज्ञा के बदले या स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे – तुम, मै, वह, यह, ये, वे, आप इत्यादि।

सर्वनाम के भेद

इसके 6 प्रकार होते हैं।

  1. पुरुष वाचक स•
  2. निश्चय वाचक स•
  3. अनिश्चय वाचक स•
  4. संबंध वाचक स•
  5. प्रश्न वाचक स•
  6. निज वाचक स•

पुरुष वाचक स.

जिस किसी शब्दों से अपने या किसी दूसरे व्यक्ति को संबोधित करते हैं उन शब्दों को पुरुष-वाचक स. कहते हैं।

पुरूष वाचक स• तीन प्रकार का होता है।

  • उत्तम पुरुष-वाचक : मैं, मैंने, मुझे, मुझको, मुझसे, मेरा, हमने, हमारा इत्यादि।
  • मध्यम पुरुष-वाचक : तु, तुने, तुझको, तुमसे, तुमको, तुम्हारा, तुमने, आपने, आपको इत्यादि।
  • अन्य पुरुष-वाचक : यह, वह, ये, वे, इन, उन, उनको, उनसे, इन्हें, उन्हें, इससे, उसको इत्यादि।

निश्चय वाचक सर्वनाम

निकट या दूर के वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत जिन शब्दों से व्यक्त होता है, उसे निश्चय-वाचक स. कहते हैं।

  • यह मेरी पुस्तक है। => यह पुस्तक मेरी है।
  • यह उनकी मेज है। => यह मेज उनकी है।
  • वे तुम्हारे आदमी है। => वे आदमी तुम्हारे है।
  • ये मेरे हथियार है।। => ये हथियार मेरे है।

अनिश्चय-वाचक सर्वनाम

जिन सर्वनामों से किसी निश्चित वस्तु का बोध नही होता है, उसे अनिश्चय-वाचक Pronoun कहते हैं। जैसे –

  • हमें कुछ न कुछ करना चाहिए।
  • उसने कुछ नही किया।
  • कोई आ गया तो क्या करोगे।

सम्बन्ध-वाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम का सम्बंध स्थापित किया जाए उसे सम्बन्ध वाचक स. कहते हैं।

  • जो आया है सो जाएगा।
  • वो जैसा करेगा सो वैसा पायेगा।
  • जो जागा सो पाया।

प्रश्नवाचक pronoun

प्रश्न करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्दों को प्रश्नवाचक स. कहते हैं। उदाहरण –

  • कौन आया था ?
  • वह क्या कह रहा था ?
  • दुध मे चीनी क्यूँ डाले ?
  • मेरा काम कब तक करोगे ?
  • हिंदी व्याकरण का कोचिंग कौन सर अच्छा पढ़ाते है ?

निज-वाचक pronoun

जहाँ पर किसी कार्य को स्वयं ही करने के लिए कहा जाए वहाँ पर निज वाचक सर्वनाम होता है।

  • मैं अपने कपड़े आप ही धो लेता हूँ।
  • वह किसी दूसरे को क्या सुधरेगा, वह आप ही सुधर रहा है।

नोट :- अपने के बाद आप आना गलत है।

धन्यवाद !

कमेंट करके अपना विचार प्रकट करें